तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
| Love Shayari |
Even smiling in loneliness is love,
And to hide this thing is also love.
अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी
Life is the hope of an incomplete meeting, life is a feeling of happiness and sorrow, if you get leisure, come in your dreams, life is very sad without you
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
Do not be broken by our mistakes,
Don't be offended by our mischief,
Your wish is our life
Do not forget this lovely bond.
हमारी हर अदा का आइना आपसे हैं !हमारी हर मंजिल का रास्ता आपसे हैं !!कभी न दूर होना हमारी जिंदगी से !हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे हैं !!
You are the mirror of our every style! Our path to every destination is with you.
ज़िन्दगी से बडी़ सज़ा ही नहींऔर क्या जुर्म है पता ही नहींसच घटे या बढे़ तो सच न रहेझूठ की कोई इंतहा ही नहींचाहे सोने के फ़्रेम मे जड़ दोआइना झूठ बोलता ही नहीं
There is no bigger punishment than life, and what is the crime, I don't know if the truth increases or decreases, then there is no truth to the lies
दुश्मनी इस तरह निभाते हैंदोस्त ही आइना दिखाते हैं।जिनके हाथों में सिर्फ खन्जर हैवो हमे शायरी सिखाते हैं
Enmity is played like this, only friends show the mirror. Those who have only daggers in their hands, they teach us poetry
हमारी जिन्दगी है एक कहानी की तरह ,हवा हूँ जिसमें मैं और तू पानी की तरह ,मेरी रुखों से तू दामन तो यूं छुड़ा के न जा ।मै आइना हूँ , मुझसे नजर चुडा के न जा ।
Our life is like a story, I am the wind in which I and you are like water, You don't get rid of my attitude like this.
उलझनों में गुम हुआ फिरता है दर-दर आइना |झूठ को लेकिन दिखा सकता है पैकर आइना | शाम तक खुद को सलामत पा के अब हैरान है, पत्थरों के शहर में घूमा था दिन भर आइना |
Mirror is lost in confusion from door to door | But packer mirror can show lies. Surprised to find himself safe till evening, had wandered in the city of stones in the mirror all day long.
नज़र में ज़ख़्म-ए-तबस्सुम छुपा छुपा के मिलाखफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिलावो हमसफ़र के मेरे तंज़ पे हंसा था बोहतसितम ज़रीफ़ मुझे आइना दिखा के मिला
He was a friend by hiding the wound-e-tabassum in his eyes, but he met me with a smile, he laughed at my tone of companionship
वोह दिल का बुरा, न बेवफा थाबस, मुझ से यूंही बिछड़ गया थालफ़्ज़ों की हदों से मावरा थाअब किस से कहूँ वोह शख्स कहाँ था ?वोह मेरी ग़ज़ल का आइना थाहर शख्स यह बात जानता थाहर सिमत उसी का तज़करा थाहर दिल में वोह जैसे बस रहा था
He was not unfaithful to the heart, just got separated from me, was confused by the limits of words, now to whom should I tell that person, where was that person? He was the mirror of my ghazal, every person knew this thing Was
आइना - ए - दिल टूटा सही,इसमें कोई सूरत तो है। ख़वाहिश उनकी ख़वाब सही, ख़वाब मगर खूबसूरत तो है ।।
Aina - E - Heart is broken right, there is some face in it. Wish his dream is right, dream but beautiful.