Good night shayari in hindi | गुड नाईट शायरी इन हिन्दी - Abhishek Ke Suvichar Aur Shayari

 सूरज का ढलना भी जरूरी है

चाँद का निकलना भी जरूरी है

ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर

इनका साथ देना भी जरूरी है

शुभ रात्रि 

रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है,

ये चाँद चांदनी के साथ रहना चाहता है,

हम तो तन्हा ही खुश थे ,

मगर पता नहीं क्यों ये दिल किसी के साथ रहना चाहता है 

GOOD NIGHT DEAR

तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,

और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने